IPL 2018 : Rohit Sharma Out on Golden DUCK, Jofra Archer strikes | वनइंडिया हिंदी

2018-05-13 168

Rohit Sharma, The Hitman goes early with a golden duck, twice in this IPL So far. Jofra archer is the hero of the match as strikes the wicket of Mumbai Indians Skipper. It was short ball and rohit sharma flayed a pull shot. Ball straightly gone in the hands of Jaydev Unadakat at long leg.

रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हुए. जोफ्रा आर्चर हीरो रहे जिन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान का विकेट लिया. जोफ्रा की एक छोटी गेंद पर रोहित ने पुल शॉट खेला. वहां लॉन्ग लेग पर खड़े जयदेव उनाद्कट ने एक शानदार कैच लपका. इस तरह रोहित आईपीएल सीजन 11 में दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए.